Course / Course Detail

Art and Craft

बिना पात्रता होगी कला शिक्षकों की भर्ती
शिक्षक बनने की उमंग लिए भारत के लाखों युवा पात्रता की परीक्षा की तैयारी में एवं परीक्षा उत्तीर्ण कर भी सरकारी व सहकारी विभाग में बतौर शिक्षक भर्ती होने के इंतजार में समय व्यर्थ कर देते लगातार बढ़ती प्रतिद्वंद्विता में विद्यार्थी ‘आर्ट एंड क्राफ्ट’  में डिप्लोमाकर अपना मार्ग स्वयं बनाकर बतौर प्राइमरी शिक्षक भर्ती हो सकते हैं। भारत की परंपरागतसंपदा, कला एवं शिल्प को संरक्षित करने एवं भविष्य में उसके महत्व को समझाने के लिए कला का विषय विद्यालयों में पढ़ाया जाता रहा है।

N.T.T कोर्स 1 साल या 2 साल, या है ECCE ?

2 वर्षीय डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘डिप्लोमा इन आर्ट एण्ड क्राफ्ट’ है सही विकल्प

N.T.T (एन.टी.टी) कोर्स यानि नर्सरी टीचर ट्रेंनिग कोर्स सरकारी/प्राइवेट शिक्षण संस्थानं में प्री.प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों को शिक्षण प्रदान करने हेतु किया जाता है।

सन् 2010 तक N.T.T प्रशिक्षण देने वाले संस्थान को NCTE ‘राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्’ से मान्यता प्राप्त होना जरूरी था और इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष थी, परन्तु 2010 के पश्चात् NCTE ने N.T.T. (2 वर्षीय कोर्स) को 
मान्यता देना बंद कर दिया है। कुछ प्राईवेट संस्थान
आज भी 2 वर्षीय N.T.T कोर्स करवाते है, परन्तु वह NCTE से मान्यता प्राप्त नही है, इसीलिए वह डिप्लोमा भी सरकारी नौकरी में मान्य नही है। एक वर्षीय N.T.T डिप्लोमा और ECCE कोर्सः-
2010 के बाद N.T.T के पाठ्यक्रम को एक व्यवसायिक कोर्स के तहत पढ़ाया जाता है जिसे ECCE (Early Childhood Care & Education) के नाम से जाना जाता है। 
चूंकि ECCE की ट्रेंनिग आंगनबाड़ी में प्रचलित है इसीलिए यह कोर्स करने के उपरांत 
आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में 10-15 अंको की प्राथमिकता दी जाती है। राजस्थान एवं अन्य 
राज्यो की महिला एवं बाल विकास की वैबसाइट पर ECCE ट्रेंनिग को बढ़ावा दिया जा रहा 
है। परन्तु शिक्षा के कुछ दलाल इस सूचना का गलत फायदा उठाकर ECCE का सर्टिफिकेट  देने लगे है, जिसकी किसी भी सरकारी विभाग से कोई मान्यता नही है विद्याथियों को चाहिए कि वे केवल ECCE सरकारी सर्टिफिकेट कोर्स 
करे।
2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्सः- Diploma in Art & Craft :-
जो विद्यार्थी सरकारी विभाग एंव शिक्षण संस्थान में बतौर शिक्षक भर्ती होने का ध्येय रखते है, 
उन्हें किसी प्राईवेट संस्थान से 2 वर्षीय N.T.T डिप्लोमा न करके, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सरकारी 2 वर्षीय डिप्लोमा करना चाहिए और ऐसे विद्यार्थियो के लिए ‘Diploma Art & Craft एक सटीक विकल्प है। यह कोर्स करने 
के बाद विद्यार्थी अपना करियर Fine Arts एवं Drawing/ Art & Craft जैसे विषयों में बना सकते है।
प्रतिवर्ष निकलने वाली दिल्ली सरकार की भर्तियों में इस डिप्लोमा की मांग को देखते हुए हरियाणा, पंजाब के प्रतिष्ठित संस्थानों में यह कोर्स करवाया जा रहा है।
अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे अपना पैसा व समय बर्बाद न करते हुए ऊपर दी गई सूचना को ध्यान में रखकर सही कोर्स में एवं मान्यता प्राप्त संस्थान मे ही दाखिला ले।

Course Detail